रायपुर के रुद्र सिंह और कोरबा की मिशा और श्रुति ने जीता स्वर्ण पदक

Rudra Singh of Raipur, Misha of Korba, Shruti won gold medal, International Olympic Association, IOC, IFMA, United Muay Thai Association India, Sports Muay Thai Association Madhya Pradesh, Senior, Junior, Sub Junior, Boys - Girls, Category, National Mu  Thai Championship, Pro Night Fight

देवास में चल रही है UMAI राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप

Rudra Singh of Raipur, Misha of Korba, Shruti won gold medal, International Olympic Association, IOC, IFMA, United Muay Thai Association India, Sports Muay Thai Association Madhya Pradesh, Senior, Junior, Sub Junior, Boys - Girls, Category, National Mu  Thai Championship, Pro Night Fight

राष्ट्रीय स्पर्धा में 26 राज्यो के 950 खिलाड़ी / अधिकारी भाग ले रहे हैं

छ ग के अधिकांश खिलाड़ी क्वार्टर और सेमी फाइनल पहुँचे

रायपुर (khabargali) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 16 से 22 जून 2022 तक श्रीमन्त तुकोजी रॉव पवार इंडोर स्टेडियम देवास (म प्र) में किया जा रहा है।

उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज रायपुर के रुद्र प्रताप सिंह ने असम के खिलाड़ी को (17वर्ष, 81kg वजन वर्ग) फाइनल में हराकर कर राज्य को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाया।* *जबकि दूसरा स्वर्ण कोरबा की मिशा सिंधु (17 वर्ष, -51kg वजन वर्ग) ने बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर दिलाया।

वही तीसरा स्वर्ण पदक कोरबा की ही श्रुति साहू (13 वर्ष, 36kg वजन वर्ग) ने तमिलनाडु की खिलाड़ी को हराकर दिलाया। छ ग के -23 वर्ष के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर अधिकांश खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल जीतकर क्वार्टर फाइनल / सेमी फाइनल पहुंच गए हैं। उक्त जानकारी छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन कुमार साह व महासचिव अनीस मेमन ने दी।

Category