रायपुर में ASI की हत्या, कॉन्स्टेबल ने मारी गोली

रायपुर में ASI की हत्या, कॉन्स्टेबल ने मारी गोली खबरगली ASI murdered in Raipur, constable shot him   cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali)  रायपुर के मुड़ीपार स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (ITBP 38वीं बटालियन) कैंप में कॉन्स्टेबल ने ASI रैंक के अधिकारी को गोली मार दी। जिससे ASI की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कॉन्स्टेबल ने अधिकारी पर गोली किन कारणों से चलाई है? इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। ITBP की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी भी मौके पर हैं। कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक छुट्टी को लेकर कॉन्स्टेबल और एएसआई के बीच विवाद की बात सामने आ रही है।

Category