रायपुर में बढ़ाई गई ऑक्सीजन बेड्स की संख्या, जानें कहां कितने बेड ?

Rajdhani Raipur, Kovid-19, Oxygen ventilator beds for patients, Collector S. Bharti Dasan, Khabargali

कोविड मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकीय अमला बढ़ाया जाएगा

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन वेंटिलेटर बेड की बढ़ती जरूरत को देखते हुए बुधवार को इसमें 150 बिस्तरों का इजाफा हो जाएगा. अब रायपुर में ही ऑक्सीजन बेड्स की संख्या 700 हो गई है. रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन के मुताबिक इस समय आयुर्वेदिक कॉलेज कोविड अस्पताल में 400 बिस्तर मरीजों के उपचार की व्यवस्था है.

समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं

इसी तरह अटारी स्थित साइंस कॉलेज में भी 300 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल विकसित किया गया है जिसमें 150 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ हैं. एस दासन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं सारी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब समाज सेवी संस्थाएं और विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाएं भी इस महामारी से लड़ाई में आगे आ रहीं हैं.

300 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर

ऐसी संस्थाओं की तरफ से अभी 400 बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर और कम से कम 100 बिस्तरों के ऑक्सीजन बिस्तरों की व्यवस्था हो चुकी है. कुछ औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा बैंक के सहयोग से जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा 300 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं .

300 बिस्तरों का आइसोलेशन सेंटर

इनके अलावा आयुष विश्विद्यालय भवन में 300 बिस्तरों के तथा नया रायपुर स्थित होटल मैनेजमेंट भवन में 500 बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की गई है. यह सारी सुविधाएं पहले ही मौजूद विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त हैं. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी 300 बिस्तरों का आइसोलेशन सेंटर विकसित कर लिया गया है.

इस लिंक को ओपन कर कोविड- अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी पा सकते है

इस लिंक को क्लीक करके आप कोविड अस्पतालों में बिस्तरो की पूरी जानकारी पा सकेंगे। इस लिंक से छत्तीसगढ में बिस्तरो का पूरा डिटेल दिया जा रहा हैं। https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx

कोविड मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकीय अमला बढ़ाया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य अमले की संख्या बढ़ाने के लिए जिलों के सभी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ ने कल जारी पत्र में निर्देश दिए हैं कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी और आपातकालीन चिकित्सा में लगे न्यूनतम चिकित्सकों और अन्य चिकित्सकीय अमले को छोड़कर ,जिले के दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं ,अन्य कार्यालयों में पदस्थ चिकित्सक,नर्सिंग,पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ की ड्यटी आवष्यकतानुसार डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों,कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में लगाया जाना सुनिश्चित करें ।

Category