रायपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को मारी जोरदार ठोकर, मौके पर मौत, फरार ड्राईवर की तलाश जारी

In Raipur, a speeding car hit a girl riding a scooter, she died on the spot, search for the absconding driver continues, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी के तेलीबांधा रिंग रोड में एक तेज रफ्तार कार सवार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया है कि कार चालक खम्हारडीह थाना के पार्किंग में कार खड़ी कर भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर शव को पीएम के लिए भेजकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवती की पहचान 21 साल की श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में हुई है , जो वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी की रहने वाली है. वह अपने पिता जो SBI में AGM के पद पर पदस्थ हैं, उनके लिए दवाई लेने निकली थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी को ठोकर मार दी और युवती की मौके पर ही मौत हो गई. फ़िलहाल पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है.

Category