रुझान: तमिलनाडु मे DMK की बन रही सरकार

Tamil elections

तमिलनाडु(khabargali)। राज्य के चुनाव नतीजों को शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गज चेहरे जयललिता और एम. करूणानिधि के बिना पहली बार यहां पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया. यहां DMK की सरकार रूझानों में बनती दिख रही है।

सभी एग्जिट पोल की मानें तो तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी भाजपा और AIADMK गठबंधन को करारी शिकस्त मिलने जा रही है और DMK व कांग्रेस के गठबंधन को जीत मिलने की बात कही जा रही है।

रुझानों की माने तो

शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि यह राज्य में डीएमके कि सरकार बनने जा रही है. एमके स्टालिन कोलाथुर सीट से आगे चल रहे हैं तो वहीं मतों की गिनती के दूसरे दौर की समाप्ति के बाद, कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से कमल हसन आगे चल रहे हैं, यहां कांग्रेस के मयूर जयकुमार पीछे चल रहे हैं. 234 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले गए थे।

Tamil nadu khabargali

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने हो गयी है. शुरूआती रूझानों में तमिलनाडु में डीएमके काफी आगे है. डीएमके 139 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AIDMK 46 सीटों पर आगे चल रही है.