रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में ही होंगी

Pandit Ravi Shankar Shukla University Raipur, Semester Exams, Blended Mode, Khabargali

ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को होगा प्रेषित

रायपुर (khabargali) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के समस्त संकाय अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में ही संपन्न होंगी। सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होंगी। निर्धारित तिथियों में ऑन लाइन माध्यम से दोपहर 12 बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक प्रेषित किया जावेगा। संकल्प अध्यक्षों की बैठक में लिए गए कुछ निर्णयों के अनुसार परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका उसी दिन अथवा दूसरे दिन दोपहर 12 से पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा। जमा की गई लिखित उत्तर पुस्तिका को विश्वविद्यालय, परीक्षा केंद्र से इक_ा कर, जांच अन्यत्र प्रेषित करेगा। परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जावेगा। उत्तर पुस्तिका के मुख पृष्ठ का फॉर्मेट वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा। प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा के बाद होगी। विगत परीक्षा के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश में आंशिक संशोधन कर, उसे पुन: जारी किया जा रहा है। मार्किंग सिस्टम पूर्व परीक्षा के भांति लागू रहेगा।

Category