शिक्षा विभाग की बजट पर 8 जनवरी को होगी चर्चा, वित्त मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

The budget of the Education Department will be discussed on January 8, and the proposals of the Education Department will be approved by the Finance Minister.  Chhattisgarh News Raipur news latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) मार्च से फरवरी के आखिरी सप्ताह से बजट सत्र की शुरुआत हो सकती है। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जायेगा। बजट पूर्व की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस दौरान मंत्रियों के साथ वित्त मंत्री बजट पूर्व चर्चा करेंगे और उनके विभागों का प्रस्ताव लेंगे। जानकारी के मुताबिक 6 से 9 जनवरी तक होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे।

वित्त मंत्री 4 दिनों तक मंत्रियों से विभागीय प्रस्तावों की समीक्षा करेंगे। 6 से 9 जनवरी तक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में वित्त मंत्री के कक्ष में होंगी। सभी विभाग अपने-अपने नवीन बजट मदों, नई योजनाओं और प्रस्तावित परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक 6 जनवरी की सुबह 11 बजे उद्योग, आबकारी एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन अपने विभाग के नए प्रस्ताव रखेंगे।

वहीं दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बैठक लेंगे।दोपहर 2 बजे पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इसके एक घंटे बाद दोपहर 3 बजे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं एससी कल्याण मंत्री गुरु खुशवंत विभागीय योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

6 जनवरी की सुबह 11 बजे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन अपने विभाग के नए प्रस्ताव रखेंगे। सात जनवरी की सुबह 11 बजे वन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग की समीक्षा करेंगे।सात जनवरी की दोपहर 12 बजे राजस्व, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा बैठक लेंगे।

इसी दिन दोपहर 2.30 बजे अजाक कल्याण, कृषि तथा मछली-पशुधन पालन मंत्री रामविचार नेताम अपने विभागों के प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। शाम 4 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वयं वित्त विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लेंगे।

आठ जनवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण तथा नगरीय प्रशासन विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी विभागों के प्रस्ताव रखे जाएंगे।

9 जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा दोपहर 2 बजे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और आईटी विभागों के प्रस्तावों पर मंथन होगा। वित्त विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जुड़े विभागों के बजट प्रस्तावों पर अलग से चर्चा की जाएगी।

Category