शिल्प बाजार मेले का दस दिवसीय आयोजन: मंत्री गुरु रूद्रकुमार करेंगे शुभारंभ

Khabargali, Crafts Bazaar Fair, Minister, Village Industries Minister, Guru Rudrakumar

देश व प्रदेश के लगभग 75 विभिन्न शिल्प कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जाएगी

रायपुर (khabargali) ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार 12 फरवरी को भिलाई में आयोजित  होने वाले दस दिवसीय शिल्प बाजार मेले का शुभारंभ करेंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड को शिल्प बाजार भिलाई के आयोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत दस दिवसीय शिल्प बाजार मेले का आयोजन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक सिविक सेंटर भिलाई होटल के सामने किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव जैसे बड़े आयोजनों में शिल्पग्राम बनाया गया था। यहां पर हाथकरघा वस्त्रों की बड़ी मांग थी तथा सस्ते, सुंदर और आकर्षक वस्त्र होने के कारण इन वस्त्रों को काफी सराहना मिली थी। भिलाई में आयोजित होने वाले दस दिवसीय शिल्प बाजार में देश एवं प्रदेश के लगभग 75 विभिन्न शिल्प कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जाएगी।

Category