शीलू लुनिया भोपाल में "अमृता प्रीतम पोयट्री अवार्ड' से सम्मानित

Shilu Luniya honored with Amrita Pritam Poetry Award in Bhopal, Vishwa Hindi Rachakaran Manch, Raghavendra Thakur, Vimla Tiwari, Padma Tiwari, Dr. Hirendra Gautam, Dr. Rekha Bhatnagar, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) शहर की लेखिका और कवियत्री श्रीमती शीलू लुनिया को भोपाल में एक गरिमामयी समारोह में"अमृता प्रीतम पोयट्री अवार्ड" से सम्मानित किया गया । विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा हिन्दी भवन, भोपाल में अमृता प्रीतम नेशनल पोयट्री अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया था जिसमें भोपाल समेत विभिन्न शहरों जैसे झारखंड, झांसी, ग्वालियर, विदिशा,सागर, दिल्ली,आगरा, रायपुर की साहित्य और कवियत्रियों को सम्मानित किया गया।

Shilu Luniya honored with Amrita Pritam Poetry Award in Bhopal, Vishwa Hindi Rachakaran Manch, Raghavendra Thakur, Vimla Tiwari, Padma Tiwari, Dr. Hirendra Gautam, Dr. Rekha Bhatnagar, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर अतिथियों राघवेन्द्र ठाकुर,विमला तिवारी,पद्मा तिवारी, डॉ. हिरेंद्र गौतम, डॉ.रेखा भटनागर आदि ने अपने हाथों सम्मान दिया। रायपुर से यह सम्मान श्रीमती शीलू लुनिया को दिया गया। शीलू ने इसके पूर्व डे बेबी केयर, ह्रदयांगम,अगीरा की वर्णमाला आदि भी किताबें लिखी हैं। पहले भी उन्हें लेखन व समाजसेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।