सिंचाई की मिली सौगात, अब पानी के लिए नहीं तरसेंगे सारागांव के किसान

Saragaon, MLA Anita Sharma, Agriculture Minister Ravindra Choubey, Pendravan Reservoir, Sarpanch Punni Bai Devangan, Deputy Sarpanch Umesh Sahu, Panchgana, Birender Verma, Ajju Khan, Dhelu Sahu, Bhagwat Sahu, Pratap Sahu, Ramdev Sahu, Nirmal Devangan, Bhupendra Yadu, Khabargali

रायपुर (khabargali) सारागांव के सैकड़ों एकड़ खेत और किसानों के चेहरे अब पानी की कमी से नहीं मुरझाएंगे,बल्कि लहलाएँगे,खिलखिलाएँगे क्योंकि गांव वालों की बरसों की मांग विधायक अनिता शर्मा की अगुआई में कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने तत्काल पूरी कर दी है।

विदित है कि ग्राम सारागांव में करीब 1250 एकड़ में खेती होती है जिसमें से 700 एकड़ की सिंचाई स्थानीय स्टॉप डेम से हो जाती है लेकिन बाकी करीब 550 एकड़ खेत हर साल अक्सर प्यासे रह जाते हैं । हालांकि इन 550 एकड़ खेतों की सिंचाई के लिए पेंड्रावन जलाशय से अनुबंध हुआ है लेकिन जलाशय में पर्याप्त पानी न होने और अंतिम छोर पड़ने के कारण सारागांव के खेतों में कभी भी सही समय पर और पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता किसके कारण इन खेतों में अक्सर अकाल के हालत रहते हैं। सारागांव के किनारे ही कोल्हान नाला है जिसमें जुलाई से मार्च तक पर्याप्त पानी बहता है,कोल्हान के किनारे स्थित होकर भी यहां की हालत चिराग तले अंधेरे की तरह थी। गांववाले काफी समय से मांग करते आ रहे थे कि उद्वहन सिंचाई के तहत कोल्हान के पानी को खेतों तक पहुंचाया जाए बरसों बाद उनकी यह मांग विधायक अनिता शर्मा और कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे की वजह से पूरी हुई। गांव की सरपँच पुन्नी बाई देवांगन, उपसरपंच उमेश साहू,सभी पंचगण,बीरेंद्र वर्मा, अज्जू खान, ढेलु साहू, भागवत साहू,प्रताप साहू,रामदेव साहू,निर्मल देवांगन,भूपेंद्र यदु तथा गांव के सभी किसानों ने बेहद खुशी जताई और विधायक- मंत्री को आभार जताया

Category