श्री श्री राधा रास बिहारी मंदिर टाटीबंध में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Shri Krishna Janmashtami, Maha Utsav, Shri Radha Ras Bihari Temple Tatibandh Raipur, Rajesh Agarwal, Mangal Aarti, Mahabhishekam, Darshan Aarti, Janmotsav and Chappan Bhog, Rajendra Parakh and Dilip Kedia, Khabargali

रायपुर (khabargali) श्री श्री राधा रास बिहारी मंदिर टाटीबंध रायपुर ,प्रचार प्रसार समिति के राजेन्द्र पारख एवं दिलीप केडिया ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि,पिछले वर्ष की भांति ,इस वर्ष भी श्रीकृष्णजन्माष्टमी महा उत्सव करोनाकाल को देखते हुए कारोना गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा । महा उत्सव निर्विघ्न रुप से संपन्न करने हेतु ,फेस्टिवल कमेटी के चेयमैन श्री राजेश अग्रवाल जी के द्वारा टीम का गठन किया गया है। जो अपने कार्य मे जुट गए है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 30 अगस्त 2021, सोमवार, को मनाया जाएगा, जिसमे मंगल आरती - सुबह 4.30 बजे, महाभिषेकम- रात्रि 11.00 बजे, दर्शन आरती - सुबह 8.00 बजे ,जन्मोत्सव एवम छप्पन भोग - रात्रि 12.00 बजे , प्रातः 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक हरि नाम संकीर्तन अनवरत चलता रहेगा। 

ऑनलाइन दर्शन www. facebook.com/raipur iskcon पर कर सकते है। मंदिर में किसी प्रकार की पूजा सामग्री या अन्य कोई वस्तु चढ़ावे के रूप में न लावे | बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व सेनेटाइजर का उपयोग करना होगा। जूते चप्पल स्वयं के वाहन में रख कर आवे । सोशल डिस्टेंसिंग एवम शासकीय नियमों का पुर्ण रूप से पालन करना होगा।

मीटिंग में मुख्यरूप से मंदिर अध्यक्ष श्री एच एच सिद्धार्थ स्वामी जी ,श्री सुलोचन प्रभु जी ,श्री जनार्दन प्रभु जी ,श्री पुष्पेंद्र सच्चान जी,श्री शुभम प्रभु जी, प्रचार प्रसार समिति राजेन्द्र पारख एवं दिलीप केडिया उपस्थित रहे।

Category