वैक्सीन लगाने पर ही दुकानों से राशन मिलेगा,सब्जी विक्रेताओं के लिए भी होगा लागू

Vaccine, Mayor Ejaz Dhebar, Vegetable seller, Ration shop, Raipur, Vaccine, Corona, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी में वैक्सीन लगाने पर ही दुकानों से राशन मिलेगा। सब्जी विक्रेता बाजारों में सब्जी बेच सकेंगे। यह मंगलवार को रायपुर नगर निगम की बैठक में तय किया गया है। यह जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि जल्द ही हम इस संबंध में सख्त निर्णय ले सकते हैं। बैठक में इस संबंध में चर्चा हुई है,जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा। महापौर ने विदेशों का उदारण देते हुए कहा कि वहां 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। वहां सख्त नियम हैं, इसलिए हम भी यहां सख्ती बरतने पर विचार कर रहे हैं। वैक्सीन नहीं लगाने वालों दुकानों से राशन नहीं देने और टीकाकरण का सर्टिफिकेट रहने पर ही सब्जी बेचने की अनुमति होगी। जल्द ही इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा

Category