वार्मअप करते 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में पसरा मातम

9th-grade student dies of heart attack while warming up, family mourns hindi News latest news khabargali

सुकमा (खबरगली) सुकमा जिले के छिंदगढ़ में फुटबॉल खेलने गए 14 वर्षीय मोहम्मद फैजल (14) की हार्ट अटैक आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मोहम्मद फैजल रविवार की सुबह फुटबॉल खेलने ग्राउंड में पहुंचा था। कुछ देर वार्म अप करने के दौरान वह एकाएक गिर पड़ा।

उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य परीक्षण किया बताया कि उसकी मौत की पुष्टि कर दी। जानकारी के अनुसार फैजल वार्म अप कर रहा था और अचानक से गिर गया। 

जिसके बाद आस पास मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल ले पहुंचे। फैजल छिंदगढ़ के आत्मानंद विद्यालय में नवीं कक्षा का छात्र था। बीते साल बस्तर ओलंपिक में उसने मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।


 

Category