परिजनों में पसरा मातम खबरगली 9th-grade student dies of heart attack while warming up

सुकमा (खबरगली) सुकमा जिले के छिंदगढ़ में फुटबॉल खेलने गए 14 वर्षीय मोहम्मद फैजल (14) की हार्ट अटैक आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मोहम्मद फैजल रविवार की सुबह फुटबॉल खेलने ग्राउंड में पहुंचा था। कुछ देर वार्म अप करने के दौरान वह एकाएक गिर पड़ा।

उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य परीक्षण किया बताया कि उसकी मौत की पुष्टि कर दी। जानकारी के अनुसार फैजल वार्म अप कर रहा था और अचानक से गिर गया।