विधायक राजेश मूणत ने 36 मेधावी छात्रों को दिए ₹5-5 हजार के चेक

MLA Rajesh Munat presented cheques of ₹5,000 each to 36 meritorious students, gifted smart class and solar panels to Pt. Ravishankar Shukla University Campus School, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर विद्यालय को स्मार्ट क्लास और सोलर पैनल की सौगात

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 36 प्रतिभावान छात्रों को ₹5,000-₹5,000 की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए। यह कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डगनिया और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर विद्यालय में आयोजित हुआ। डगनिया विद्यालय में विधायक मूणत ने 12 छात्रों को स्वयं चेक प्रदान किए। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 24 छात्रों को चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि,“बच्चों को छोटी उम्र में अगर प्रोत्साहन मिले, तो वे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। यह सम्मान उनके आत्मविश्वास को और मज़बूत करेगा।”

MLA Rajesh Munat presented cheques of ₹5,000 each to 36 meritorious students, gifted smart class and solar panels to Pt. Ravishankar Shukla University Campus School, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

विद्यालय को स्मार्ट बनाने की घोषणा

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर विद्यालय के विकास के लिए श्री मूणत ने दो बड़ी घोषणाएं कीं— सोलर पैनल की स्थापना – विद्यालय को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिसर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

स्मार्ट क्लासरूम

हायर सेकेंडरी की सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगाने के लिए तत्काल इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। श्री मूणत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग समय की मांग है, और सरकार की कोशिश है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं से लाभान्वित हों।

MLA Rajesh Munat presented cheques of ₹5,000 each to 36 meritorious students, gifted smart class and solar panels to Pt. Ravishankar Shukla University Campus School, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

छात्रों और शिक्षकों में उत्साह

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, पालक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने विधायक द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Category