
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी नई ऊँचाई
350 बेड की सुविधाएं, आपातकालीन और ट्रॉमा यूनिट में हमेशा प्रशिक्षित डॉक्टर मौजूद रहेंगे
रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त आईटीएसए हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राजधानी वासियों और अस्पताल प्रबंधन को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 350 बिस्तरों की क्षमता वाले इस मल्टीस्पेशलिटी, पीडियाट्रिक और वेलनेस सेंटर से न केवल राजधानी रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को अत्याधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि पिछले सत्रह महीनों में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। सरकार द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में मेडिसिटी परियोजना की शुरुआत की गई है, जो भविष्य में 5 हजार बिस्तरों वाले मेडिकल हब के रूप में विकसित होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। 350 बेड की सुविधाओं वाला यह हॉस्पिटल विधानसभा रोड पर अंबुजा मॉल के पास स्थित है ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, विधायक श्री मोतीलाल साहू और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
आईटीएसए हॉस्पिटल की टीम का यह कहना है

इस अस्पताल की स्थापना सुनील बलानी, डॉ. सचिन पीतलावार डॉ. राजकुमार बरनवाल और श्रीमती विनिता बलानी के संयुक्त प्रयासों से हुई है। आईटीएसए हॉस्पिटल की टीम ने कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय इलाज और सेवा-संस्कृति को नई पहचान देना है। वे यहां सिर्फ मरीजों का केवल उच्च तकनीक के साथ इलाज नहीं करेंगे अपितु हर संभव प्रयास करेंगे कि मरीजों के बीच यह अस्पताल एक विश्वास और भरोसे का केंद्र बना रहे हैं। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को विश्वस्तरीय इलाज, अपनों के बीच, अपनों के साथ मिले। इस अस्पताल के माध्यम से न केवल बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा, रिसर्च और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
आईटीएसए हॉस्पिटल में होंगी यह सुविधाएं
आईटीएसए हॉस्पिटल तीन विशिष्ट इकाइयों में होगा-आईटीएसए मल्टीस्पेशियलिटी विंग कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑथोर्पेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कैंसर सर्जरी सहित कई प्रमुख चिकित्सा सेवाएं, फीलिप्स का नवीनतम कैथ लैब, 6 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, कॉर्ल जेसिस सर्जिकल माइक्रोस्कोप और हाई-डेफिनिशन लैप्रोस्कोपी सिस्टम, 24 बाई 7 इन्टेंसिविस्ट की उपलब्धता वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए रहेगी, ताकि दिन-रात विशेषज्ञ इलाज और काउंसलिंग मिल सके। आपातकालीन और ट्रॉमा यूनिट में हमेशा प्रशिक्षित डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जिनके पास मॉस्टर्स इन इमरजेंसी मेडिसीन की डिग्री है। बच्चों के लिए समर्पित अत्याधुनिक सुविधा होगी जिसमें एनआईसीयू, पीआईसीयू, नवजात देखभाल, बाल हृदय रोग, एडवांस्ड पीडियाट्रिक वेंटीलेटर्स (एनएवीए टेक्नोलॉजी के साथ) और स्वस्थ शिशु क्लिनिक शामिल हैं। हेल्थ चेकअप, प्रिवेंटिव केयर, न्यूट्रिशन, फिजियोथैरेपी, रोबोटिक रिहैबिलिटेशन और समग्र जीवनशैली से जुड़ी सेवाओं का यह एक केंद्र रहेगा।
- Log in to post comments