वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी, जानिए कहां- कहां खेलेगी टीम इंडिया

Team India, IPL, T20 World Cup, England and Wales Cricket Board, Manchester, Nottingham, Southampton, Birmingham, Lord's, Cricket, India, Khabargali

लंदन (khabargali) टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन अगले साल टीम फिर जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दाैरान उसे तीन टी20 और तीन वनडे के मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. मालूम हो कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है. अंतिम मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना है. टीम ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ईसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी. पहला टी20 मुकाबला 1 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 3 जुलाई काे नॉटिंघम में जबकि अंतिम टी20 मैच 6 जुलाई को साउथम्प्टन में होगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम में, दूसरा वनडे 12 जुलाई को ओवल में और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है. इंग्लैंड की जुलाई में कुल 12 लिमिटेड ओवर के मुकाबले खेलेगी.

Category