यूरोप से लौटते ही याशी का स्वागत किया PCC चीफ मोहन मरकाम ने

Yashi jain
Image removed.

रायपुर​​​​(khabargali) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन में याशी का अभिनंदन कर बधाई प्रेषित की। आपको बता दें कि याशी जैन यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस में भारत का तिरंगा ध्वज लहराने वाली पहली छत्तीसगढ़िया है, यह उपलब्धि पाने के बाद वह आज रायपुर पहुंची जहां प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं पदाधिकारियों ने उसका भव्य स्वागत किया, इसके उपरांत याशी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की माता जी के देहावसान पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनसे मिलने की इक्षा जतलाई, इसके बाद उसका शानदार स्वागत कांग्रेस भवन में श्री मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया।

Image removed.

यूरोप के माउंट एलब्रुस पर याशी ने लहराया था तिरंगा

रायगढ़ निवासी याशी जैन यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई 6 जुलाई को पूर्ण कर ली, ऐसा करने वाली वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र बेटी है, 1 जुलाई को याशी ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंचे माउंट एलब्रुस पर चढ़ना प्रारम्भ किया था और लगातार 5 दिनों की चढ़ाई जिसमें अभ्यास सत्र भी शामिल है चढ़ने के पश्चात 5642 मीटर ऊंचे शिखर पर चढ़ कर भारत देश का तिरंगा झंडा फहरा कर कामयाब हुई, याशी ने संकल्प लिया है कि वह विश्व के 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे माउंट पर चढ़ेगी और भारत का तिरंगा लहरायेगी, उसने अपने पहले प्रयास में ही यूरोप महाद्वीप के माउंट को फतह किया है, याशी ने रशिया के मास्को से होकर यात्रा प्रारंभ की थी ।ग़ौरतलब है कि प्रदेश को मिली इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीउमेश पटेल ने याशी को बधाई प्रेषित की थी।

Category