छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर बड़ा हादसा, मारेडमिल्ली घाट में खाई में गिरी बस, 9 की मौत

Major accident on Chhattisgarh-Andhra border: Bus falls into ditch at Maredmilli Ghat, 179 dead so far, Khabargali

सुकमा (खबरगली) छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडमिल्ली घाट में शुक्रवार सुबह एक यात्री बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बस खतरनाक मोड़ों के बीच अचानक अनियंत्रित हुई और पलभर में गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को उठाकर भद्राचलम अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब बस 12 दिसंबर की सुबह अरकू से रायलसीमा चिंटूर की ओर जा रही थी। रास्ते में एक तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बस खाई में बुरी तरह फंसी हुई है, जबकि कई यात्री घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। सड़क पर बिखरे हुए शव, बैग, और यात्रियों का सामान घटनास्थल की भयावहता साफ दिखा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। बचावकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। ASR जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि हादसा चिंटूरू–भद्राचलम के बीच स्थित बेहद खतरनाक घाटी मार्ग पर हुआ। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

Category