शहर

राजनांदगांव (खबरगली) राजनांदगांव जिला न्यायालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। जिसके बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसिया तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई। 

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया। वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।