12वीं बोर्ड परीक्षा

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा घर बैठे दी जा रही है. प्रदेश में उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र बांटने के लिए 5 दिन का समय निर्धारित किया गया है. पहले दिन बच्चों को 50% से ज़्यादा उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र बांटे गए. आज दूसरे दिन भी यह सिलसिला जारी है. कुछ जगहों पर भीड़ की स्थिति देखते हुए छात्रों को केंद्रों से लौटा दिया गया. जब सभी जगहों से पोर्टल में संख्या अपलोड की जाएगी, तब आंकड़ा बढ़ सकता है. जिस दिन बच्चे उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र ले जाते हैं. उसके ठीक 5 दिन के अंदर उसे जमा भी करना होगा.