18-day Gondwana National Livelihood and Cultural Arts Festival at BTI Ground in the capital Raipur

बीटीआई ग्राउंड में गोंडवाना महोत्सव मेला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 18 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर रायपुर राम मंदिर थीम पर भव्य आयोजन किया गया है जो 22 जनवरी तक चलेगा।