21 मेमू पैसेंजर ट्रेनें होगी रद्द खबरगली Railway passengers will face problems

रायपुर (khabargali)  रेलवे ने इंटरलॉकिंग व ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कारण रेलवे ने 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 11 ट्रेनों को गंतव्य के पहले खत्म किया जाएगा। ट्रेनों को रद्द करने से लोकल यात्री परेशान होंगे, जो कम दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसे लोगों में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग होते हैं। साथ ही छात्र भी डेली यात्रा करते हैं।