2434 करोड़ के घोटाले में चल रही पड़ताल खबरगली ED raids 30 locations across the country

रायपुर (खबरगली) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े निवेश घोटाले की जांच के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 2,434 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें रियल एस्टेट निवेश फंड के माध्यम से निवेशकों से धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी का आरोप है। यह मामला पहले से ही सीबीआई में दर्ज है, जिसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच तेज कर दी है।