4 घायल खबरगली Major accident in Tripura: 3 killed

अगरतला (khabaragali) त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर क्षेत्र में बुधवार को एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब भट्ठा चालू था। चिमनी अचानक ढहने से वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपात सेवा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से तीन शव बरामद किए गए, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।