अब तक 7 गिरफ्तार

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। ताज़ा कार्रवाई में सीबीआई ने पूर्व आईएएस और पीएससी के सचिव रहे जीवनलाल ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, और आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह यह कार्रवाई रायपुर और अन्य स्थानों पर एक साथ की गई।