ऐसे होगा छत्तीसगढ़ को फायदा खबरगली Chhattisgarh will benefit from a subsidy for opening a 500-seater CBSE school up to Class 12. raipur Hindi news लतेस्ट khabargali

रायपुर (खबरगली ) छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण और असेवित शहरी इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय प्रोत्साहन नियम, 2025 तैयार किया है। इस महत्वाकांक्षी नीति के तहत राज्य में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध निजी स्कूलों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा।