Ashoka University founder Pramath Raj Sinha

कायस्थों पर भारत के 21 राज्यों में किया गया एक सामुदायिक अनुसंधान जिसमें उनकी उत्पत्ति, इतिहास, प्रवासन, पौराणिक कथा, उप-जातियां, व्यंजन जैसे सभी विषय के विवरण शामिल

नई दिल्ली (khabargali) कायस्थों की गौरवशाली विरासत को संरक्षित करने का इरादा रखती '' कायस्थ- एक एनसाइक्लोपीडिया अनकही कहानियों का'' नामक पुस्तक का प्रकाशन हुआ है। प्रकाशन के पहले ही पुस्तक ने अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, जापान, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, यूएई और भारत के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। अंग्रेजी और हिंदी में प्रकाशित हो चुकी अपनी तरह की यह पहली पुस्तक है जो भारत