चोरी

भारत(Khabargali)। ऑस्ट्रेलिया की नेशनल आर्ट गैलरी भारत की 14 कलाकृतियां वापस करेगी. इन कलाकृतियों को लेकर यह संदेह है कि या तो ये चोरी की गई थीं या लूटी गईं या फिर इन्हें अवैध तरीक़े से निर्यात किया गया था.

इन धार्मिक और सांस्कृतिक कलाकृतियों में मूर्तियां, तस्वीरें और एक स्क्रॉल शामिल हैं. जिनकी कुल क़ीमत क़रीब 16 करोड़ 36 लाख (2.2 मिलियन डॉलर) से अधिक है.

नेशनल आर्ट गैलरी के निदेशक निक मिट्जेविच ने इन कलाकृतियों को वापस दिये जाने की पुष्टि की है.