charging system will be installed in Amanaka bus depot cg news hindi cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर शहर में प्रधानमंत्री ई बस योजना के अंतर्गत 100 ई बसें चलाने की शीघ्र तैयारी का मार्ग प्रषस्त हो गया है। भारत गणराज्य के यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंषा अनुसार केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्धारित क्रियान्वयन एजेंसी रायपुर अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी को बस डिपो सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु जारी केन्द्रांश राशि रू.8 करोड 60 लाख के अनुपातिक राज्यांश राशि रू.5 करोड 73 लाख तथा बीटीएम पावर इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु केन्द्रांश राशि रू.12 करोड 90 लाख  इस प्रकार कुल