colours and water were showered from tankers up to several feet high

कई फीट ऊपर तक टैंकरों से रंग और पानी की बौछार की गई

इंदौर (खबरगली) इंदौर के मध्यक्षेत्र राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी पर रंगारंग गेर निकली जा रही है। पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर है। टैंकरों से रंग और पानी की बौछार कई फीट ऊपर तक की जा रही है। वहीं तोपों से गुलाल उड़ाया जा रहा है। पूरे गेर मार्ग को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से नौ सेक्टरों में विभाजित कर अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया । इन सेक्टरों की जवाबदारी एसडीएम को सौंपी गई ।