देखें पूरी लिस्ट खबरगली Six TIs transferred in Raipur; Sheel Aditya Singh becomes in-charge of Purani Basti police station; see full list Raipur Chhattisgarh Hindi News khabargali

रायपुर (खबरगली) कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, छत्तीसगढ़ ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक बड़ा आदेश जारी करते हुए छह निरीक्षकों के तबादले किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश में कहा गया है कि नीचे उल्लिखित निरीक्षकों को उनके वर्तमान पदस्थापना से मुक्त कर, नवीन पदस्थापना पर भेजा जाता है।

तबादला सूची इस प्रकार है

निरीक्षक अजीत सिंह राजपूत – वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी कोतवाली से हटाकर उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थापित किया गया है।