Deshbandhu Group of Letters

सुरजन शताब्दी सम्मान से विभूषित होंगे प्रदेश के दो अनमोल व्यक्तित्व

मुख्यमंत्री बघेल कल करेंगे दो दिवसीय मायाराम सुरजन जन्मशती समारोह का शुभारंभ

रायपुर (khabargali) संयुक्त मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित देशबंधु पत्र समूह के संस्थापक संपादक तथा मूर्धन्य पत्रकार स्व मायाराम सुरजन जी की जन्म शती तथा देशबंधु के 65 वन वर्ष में प्रवेश का दो दिवसीय कार्यक्रम कल 15-16 अप्रैल को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। हिंदी पत्रकारिता में छत्तीसगढ़ के रायपुर से 6 दशक पूर्व प्रकाशित देशबंधु समाचार पत्र की अपनी विशिष्ट पहचान रही है ।