धान खरीदी की नीति व तिथि और राज्योत्सव पर चर्चा खबगली Cabinet meeting chaired by the Chief Minister

रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 10 अक्टूबर को होगी। मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से होने वाली बैठक में धान खरीदी की नीति को मंजूरी दी जा सकती है। नीति की मंजूरी मिलने के साथ ही धान खरीदी की तिथि भी सामने आ जाएगी। 

इसके साथ ही सरकार किस मूल्य पर धान की खरीदी करेगी, यह भी स्पष्ट हो जाएगा। चर्चा है कि इस बार भी धान की खरीदी 15 नवम्बर से शुरू हो सकती है।