did not get relief

नई दिल्ली(khabargali)। ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन के ख़िलाफ़ प्रतिस्पर्धा आयोग की जाँच जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन की उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसमें प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच को इन दोनों कंपनियों ने चुनौती दी थी.

दोनों कंपनियों पर प्रतिस्पर्धा क़ानूनों के उल्लंघन का आरोप है और प्रतिस्पर्धा आयोग इसकी शुरुआती जांच कर रहा है.

चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि जांच को चुनौती देने का मतलब एफ़आईआर दर्ज किए जाने से पहले ही नोटिस पाने की इच्छा जताना है.