कन्नौज (खबरगली) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने अलाव के पास बैठे 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत नाजुक है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया है।