expensive news cg news cg big news raipur news khabargaki

रायपुर (khabargali) रायपुर मेयर के बेटे को रोड पर बर्थडे मनाना महंगा पड़ गया। सड़क पर केक काटने और पार्टी करने के जुर्म मे उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि, रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे ने सड़क में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था।