from the Facebook wall of senior journalist Yashwant Gohil

वरिष्ठ पत्रकार यशवंत गोहिल के फेस बुक वाल से

 जैसे ही हम रशियन गर्ल सुनते हैं दिमाग़ में एक छवि बनती है…लड़कों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान उभरती है और 20-25 हजार रुपए का ट्रांसेक्शन बताया जाता है। कपिल शर्मा के एक शो में कपिल कहते हैं….‘ओ हो…रशियन…15 हजार..’। रशियन गर्ल्स पूरे देश में परोसी जा रही हैं।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पिछले दिनों उजबेकिस्तान की एक लड़की रशियन गर्ल बताकर सुर्खियों में बनी रही।