the force killed 27 Maoists including top Maoist leader Basavaraju

लिट्टे से ट्रेनिंग प्राप्त बसवराजू पर था डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम

पिछले 5 महीने में मारे जा चुके हैं 183 हार्डकोर नक्सली

नारायणपुर/ दंतेवाड़ा (खबरगली)  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. छत्तीसगढ़ में पिछले लगभग तीन दशक से नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में यह पहली बार है जब सुरक्षाबलों ने महासचिव स्तर के माओवादी नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया है.