forced into prostitution by luring them with money

रायपुर (khabargali) बिहार के रोहतास में नटवार बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में छापा मारा था। जहां से छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों  को बरामद किया गया है। इन सभी को दबावपूर्वक देह व्यापर में धकेले जाने की आशंका है। पुलिस ने मामले में 5 दलालों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी नाबालिग को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति में रखा गया है, जिन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ से टीम रवाना करने तैयारी की जा रही है।