former minister MLA Rajesh Munat accused the state government during the question hour in the assembly

कांग्रेस शासन में बरती गई अनियमितता, पूरे प्लान की हो रही जांच

रायपुर (खबरगली) पूर्व मंत्री विधायक राजेश मूणत ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि भूमाफिया को मदद करने पिछली सरकार ने बड़े पैमाने पर लैंड यूज बदला था। इस पर आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पूरे प्लान की जांच कराई जा रही है, जो - जो गड़बड़ी, शिकायतें हैं दे - दे उन्हें भी जांच में शामिल कर कार्रवाई की जाएगी। राजधानी रायपुर के मास्टर प्लान 2031 बनाने में कांग्रेस शासन में अनियमितता बरती गई है।