gift of development works worth Rs 60 crore will be given

बलौदाबाजार (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। वे अब शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले में 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें कुल 32 करोड़ 32 लाख 12 हजार रुपए के 16 कार्यों का भूमिपूजन और 27 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए के 32 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।