हादसे के बाद मचा हड़कंप खबरगली US Navy helicopter and fighter jet crash in South China Sea

नई दिल्ली (खबरगली) प्लेन क्रैश और हेलीकॉप्टर क्रैश के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। सबसे एडवांस मानी जाने वाली अमेरिका  की सेना भी इससे अछूती नहीं है। अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स में भी इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं और हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। रविवार को अमेरिकी नेवी का एक हेलीकॉप्टर और एक फाइटर जेट दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गए।

30 मिनट के अंतराल में हुए दोनों हादसे