Helicopter crashes near Kedarnath

देहरादून (खबरगली) उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास रविवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग ज़िले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह हादसा गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुआ, जहां खराब मौसम के कारण दृश्यता बहुत कम थी. मरने वालों में छह तीर्थयात्री और पायलट शामिल हैं. हेलिकॉप्टर ने सुबह करीब 5:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया.