जशपुर

जशपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को सन्नाटे में डुबो दिया। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार चकनाचूर हो गई और इसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही गांव चराईडांड़ के घनिष्ठ मित्र थे, जो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर कुनकुरी से जशपुर की ओर लौट रहे थे।