जशपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को सन्नाटे में डुबो दिया। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार चकनाचूर हो गई और इसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही गांव चराईडांड़ के घनिष्ठ मित्र थे, जो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर कुनकुरी से जशपुर की ओर लौट रहे थे।
कार्यक्रम से लौटते वक्त हुई भिड़ंत
जानकारी के अनुसार, युवक शाम को एक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे देर रात करीब 11 बजे कार से घर लौट रहे थे। रास्ता सुनसान होने और घर पहुंचने की जल्दी में चालक ने गति बढ़ा ली। पतराटोली मोड़ के पास अचानक सामने खड़ा ट्रेलर दिखा, लेकिन वाहन पर नियंत्रण खो बैठे। ट्रेलर लोहे से लदा था, जिससे टक्कर की तीव्रता और बढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन कार के अंदर फंसे युवकों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मृतकों की पहचान चराईडांड़ गांव के रहने वाले 20-25 वर्षीय युवकों के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
जांच में तेज रफ्तार मुख्य कारण
दुलदुला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रेलर को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण कार की अत्यधिक गति (लगभग 100 किमी/घंटा) और रात के कम दृश्यता वाला समय बताया जा रहा है। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसकी गलती प्रतीत नहीं हो रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया गया।
ग्रामीणों ने उठाई मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पतराटोली का यह मोड़ पहले से ही दुर्घटनाओं का शिकार रहा है। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक, बेहतर रोशनी और सड़क की मरम्मत की मांग की है। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि रात में सावधानी बरतें, गति सीमा का पालन करें और नशे में वाहन न चलाएं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। पांच युवा, जिनके सपनों का आकाश खुला था, एक पल में सब कुछ खो बैठे। जशपुर जिला शोक में डूबा है, और ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारों के लिए सहायता की अपील की है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि आगे की जांच जारी है।
- Log in to post comments