कार्यस्थल

नई दिल्ली (khabargali) देश में लगातार बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों की बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा रहा है. ताजा निर्देश के अनुसार दफ्तरों और वर्कप्लेस के लिए केंद्र सरकार की ओर से ताजा गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसके मुताबिक, अगर किसी ऑफिस में एक या दो कोरोना वायरस के केस आते हैं तो पूरे दफ्तर को बंद करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, ऑफिस को पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट करना जरूरी होगा.