Minister Rudra Kumar

कहा- सितंबर वर्ष 2023 तक सुपेबेड़ा के सभी घरों में पहुंच जाएगा नल

गरियाबंद में कोई भी सामूिहक नल जल योजना नहीं चल रही है

रायपुर (khabargali) आज छत्तीसगढ़ की विधानसभा में सुपेबेड़ा में दूषित व अस्वच्छ जल पीने का मामला भाजपा विधायक डमरुधर पुजारी ने सदन में उठाया। जवाब में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बताया कि सुपेबेड़ा में दूषित व अस्वच्छ जल पीने से तीन वर्षों में किसी की भी मौत नहीं हुई है। गरियाबंद में कोई भी सामूिहक नल जल योजना नहीं चल रही है लेकिन सितंबर 2023 तक सुपेबेड़ा के सभी घरों में नल पहुंच जाएगा।