प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर 22 जनवरी को प्राण—प्रतिष्ठा

रायपुर (khabargali) प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर 22 जनवरी को प्राण—प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। देशभर में हर किसी को अब 22 जनवरी का इंतजार है। इस बीच रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक रहवासी से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के अलावा छत्तीसगढ़ से प्रभु श्रीराम का विशेष नाता है, इसलिए रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह पूर्व से प्रत्येक घर में राम नाम के 5 दिये जगमगाए, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।