विधायक मिश्रा की प्रदेशवासियों से बड़ी अपील, कहा – 15 से 22 जनवरी तक घरों में जगमगाए राम नाम के दिये

The huge temple of Lord Ram in Ayodhya, the city of Lord Shri Ram, was consecrated on January 22, lamps in the name of Ram were lit in the houses, Raipur North MLA Purandar Mishra, Khabargali.

रायपुर (khabargali) प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर 22 जनवरी को प्राण—प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। देशभर में हर किसी को अब 22 जनवरी का इंतजार है। इस बीच रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक रहवासी से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के अलावा छत्तीसगढ़ से प्रभु श्रीराम का विशेष नाता है, इसलिए रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह पूर्व से प्रत्येक घर में राम नाम के 5 दिये जगमगाए, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।

विधायक मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति है, इस दिन से प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी तक प्रत्येक घर को दियों से रौशन रखने का संकल्प प्रत्येक परिवार को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अवसर बड़े पर्व की तरह है कि 500 सालों के इंतजार के बाद कहीं जाकर भगवान राम का मंदिर प्रतिष्ठित होने जा रहा है।

Category